रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान में (criminals fired in Ranchi) एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटी गई है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
रांची में जमीन विवाद में फायरिंग, कोई हताहत नहीं - Ranchi news
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में फायरिंग की (criminals fired in Ranchi) घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रांची में एक रिटायर्ड प्रोफेसर पर उसके बेटे के दोस्त ने गोली चलाई. हालांकि गोलीबारी में प्रोफेसर बाल बाल बच गए. गोलीबारी की घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन लेन देन में 30 हजार रुपए का विवाद प्रोफेसर के बेटे और गोली चलाने वाले उसके दोस्त के बीच हुआ. जिससे गुस्साए दोस्त ने एक दिन पहले गाली-गलौज भी की थी. बाद में शनिवार रात को प्रोफेसर पर फायरिंग की. हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.