रांचीः राजधानी में दीपावली के जश्न के दौरान एक कलंकित करने वाली घटना घटी. जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र में दीपावली की रात एक नाबालिग को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. हालांकि नाबालिक बाल-बाल बच गई.
जानकारी के दो अज्ञात अपराधियों ने नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. अज्ञात अपराधी 14 वर्षीय नाबालिक को घर के पास से जबरदस्ती स्कूटी पर बैठा ले गए. हटिया रेलवे स्टेशन के पास छेड़छाड़ करने के क्रम में नाबालिग ने शोर किया.