रांची:कोरोना वायरस का प्रकोप और उससे बचने को लेकर एहतिहयातन पूरे देश के साथ-साथ झारखंड भी लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. इस कड़ी में विश्वविद्यालयों में क्लासेस संचालित नहीं होने के कारण इसका प्रभाव घंटी आधारित शिक्षकों पर पड़ा है. जिनको लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है कारण
विश्वविद्यालयों में क्लासेस संचालित नहीं होने के कारण इसका ज्यादा प्रभाव घंटी आधारित शिक्षकों पर पड़ा है. क्योंकि इन्हें प्रति क्लास के आधार पर मानदेय भुगतान किया जाता है. भुगतान न होने के कारण ऐसे शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग, कई लोग घायल
राज्यपाल ने भी दिया है निर्देश
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने तमाम विश्वविद्यालयों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षकों से ऑनलाइन काम लेकर उनका मानदेय फिक्स करें और आर्थिक परेशानी न हो इसे लेकर उन्हें वेतन भुगतान जरूर करें. जिससे इस विकट परिस्थिति में उन्हें आर्थिक परेशानियां झेलनी न पड़े.