रांची: हेमंत सरकार के आने से झारखंड के विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अब प्रमोशन की उम्मीद जगी है. दरअसल, रांची विश्वविद्यालय कैंपस में एक बैठक का आयोजन कर विश्वविद्यालय संघ ने नए सरकार से प्रमोशन संबंधी समस्या को दूर करने की मांग की गई है. इस बैठक में राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर हेमंत के नेतृत्व में नए सरकार गठन होने के बाद उम्मीद जताई कि ये सरकार प्रमोशन संबंधी समस्याओं को दूर करेगी.
10 सालों से रुका प्रमोशन हेमंत सरकार के दौरान होगा मंजूर, विश्वविद्यालय के शिक्षकों को है उम्मीद - रांची विश्वविद्यालय
हेमंत सरकार के आने से झारखंड के विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अब प्रमोशन की उम्मीद जगी है. रांची विश्वविद्यालय कैंपस में एक बैठक का आयोजन कर विश्वविद्यालय संघ ने नए सरकार से प्रमोशन संबंधी समस्या को दूर करने की मांग की गई है. वहीं, शिक्षकों को हेमंत सरकार से कई उम्मीदें हैं कि नई सरकार उनकी मांगों को पूरा करेगी.
ये भी देखें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये
इन शिक्षकों की मानें तो पिछले 31 दिसंबर 2008 से रांची विश्वविद्यालय में किसी भी शिक्षकों का प्रमोशन अब तक नहीं हुआ है. पूर्व की सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. प्रमोशन नहीं होने के कारण कई कार्यकाल तक एक ही वीसी बने रहे. अगर समय पर प्रमोशन होता तो कई शिक्षकों को ऊंचे पदों पर जगह मिल पाता कुलपति तक बनाए जा सकते थे. इस दौरान शिक्षकों ने नए सरकार से और भी कई उम्मीदें जताई है. इनकी मानें तो शिक्षकों से जुड़े परेशानियों को अब यह सरकार सुनेगी.