रांचीः प्रदेश में कोरोना के खौफ के चलते सभी जगह सतर्कता बरती जा रही है. सभी संस्थानों में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ जगह सावधानी नहीं बरतने से इसके फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देश के बावजूद राजधानी रांची में स्थित डीएसपीएमयू और आरयू में परीक्षा संचालन के दौरान सतर्कता नहीं बरती जा रही है.
रांची विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में लगभग 150 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई और सैनिटाइजर की व्यवस्था न होने के कारण परीक्षा देने से इंकार कर दिया है, लेकिन इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है.
कमोबेश डीएसपीएमयू में भी ऐसे ही स्थिति देखने को मिली. कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के कई राज्यों के साथ-साथ झारखंड सरकार ने भी तमाम विश्वविद्यालय प्रबंधकों के लिए क्लासेस बंद रखने का निर्देश दिया है, तो वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के अलावा जो परीक्षाएं पहले से संचालित हो रही हैं, उन परीक्षाओं को जारी रखने का आदेश जारी किया गया है.
दूसरी ओर एहतिहातन तमाम परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर और विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में भी विशेष रूप से सतर्कता के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने पर बल दिया गया है, लेकिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार के इन निर्देशों को ताक पर रखकर तमाम परीक्षाएं संचालित कर रहा है .
दरअसल जब ईटीवी भारत की टीम परीक्षा संचालन का जायजा लेने डीएसपीएमयू और रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर पहुंची तब अव्यवस्था सामने आयी. लगभग 150 छात्रों ने तो सैनिटाइजर उपलब्ध न होने के कारण और शौचालयों में गंदगी के अंबार के कारण परीक्षा में शामिल होने से इंकार कर दिया. यही वाक्या रांची विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में देखने को मिला. विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं.