झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता का अनोखा विरोध, गले में टांगा पेट्रोल-डीजल और सरसों का तेल - धनबाद में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हैं. पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सरसों के तेल और रिफाइंड तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसे देखते हुए धनबाद के कांग्रेस प्रवक्ता इजहार अहमद बिहारी ने अनोखा प्रदर्शन किया.

dhanbad
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता का अनोखा विरोध

By

Published : Jun 9, 2021, 6:21 PM IST

धनबाद:बढ़ती महंगाई और बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी की कमर टूट गई है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इजहार अहमद बिहारी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े-धनबाद में अफवाहों के कारण टीकाकरण की गति हुई धीमी, डीसी और डीडीसी ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे

इस दौरान उन्होंने गले में पेट्रोल-डीजल और सरसों समेत रिफाइंड तेल लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों स्टेशन रोड, रांगाटांड, श्रमिक चौक, कोर्ट रोड, कंबाइंड बिल्डिंग चौक समेत क्षेत्रों में भ्रमण किया और महंगाई को नियंत्रण लाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

प्रवक्ता इजहार अहमद बिहारी ने कहा कि एक आम आदमी अब पेट्रोल खरीदने में असमर्थ हो चुका है. 100 रु प्रति लीटर पेट्रोल खरीदना मुमकिन नहीं रह गया है. एक आम आदमी अगर अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराना चाहे तो उसे बैंक से लोन लेना पड़ सकता है. यही हाल सरसों और रिफाइंड तेल का है, जोकि प्रति लीटर 200 रु तक पहुंचने के कगार पर हैं.

सरकार महंगाई पर लगाए लगाम

उन्होने कहा कि इस बेतहाशा वृद्धि ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. केंद्र सरकार से मांग है कि सरकार महंगाई नियंत्रित करें. इजहार अहमद ने इससे पहले भी कई बार महंगाई के खिलाफ अनोखे तौर से प्रदर्शन कर सरकार तक बात पहुंचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details