झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे रांची, आयकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - anurag thakur

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रांची पहुंचे. यहां ये आयकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, उसके बात एक संगोष्ठी रखी गई है. जहां धारा 370 और 35A हटने के बाद राष्ट्र को क्या फायदा होगा बताएंगे.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अनुराग ठाकुर

By

Published : Sep 7, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 4:08 PM IST

रांची: शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी रांची पहुंचे. जहां भाजपा के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के लोगों ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

देखें पूरी खबर
वहीं एयरपोर्ट पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दिए गए संदेशों को पहुंचाने के लिए राज्य के टैक्स अधिकारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया है. देश के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में योगदान करने वाले उद्योगपति और टैक्स अदा करने वाले लोगों को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए बैठक में आयकर के अधिकारियों को वित्तमंत्री दिशा-निर्देश भी देंगे.


एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रांची आगमन के बाद आज धारा 370 और 35A हटाने को लेकर एक संगोष्ठी रखी गई है. जिसमें बताया जाएगा कि धारा 370 और 35A के हटाने से राष्ट्र को क्या लाभ है. वहीं, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों और भाजपा के युवा मोर्चा के साथ बैठक करने की भी जानकारी पत्रकारों से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दी.

Last Updated : Sep 9, 2019, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details