झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीवासियों की जीवनशैली बदल देगी स्मार्ट सिटी, शहर का ब्रेन और नर्वस सिस्टम बनेगा यह सेंटर- दुर्गा शंकर मिश्रा - रांची कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर

केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रांची स्मार्ट सिटी परिसर में आधारभूत संरचना और कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने हर पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली.

union-secretary-inspects-command-control-and-communication-center-in-ranchi
durga

By

Published : Feb 7, 2021, 12:19 PM IST

रांचीः राजधानी में विकसित हो रही स्मार्ट सिटी न केवल रांची के लोगों की जीवनशैली बदल देगी बल्कि यह शहर प्रदेश के दूसरे शहरों के लिए मॉडल शहर बनेगा. रांची स्मार्ट सिटी परिसर में आधारभूत संरचना और कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ये बातें कही. उन्होंने कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया और हर पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली. उन्होंनें एल एंड टी की ओर से विकसित किए जा रहे विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया और पूरी योजना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी देखा. इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी का 3D मॉडल देखा और उस खूबसूरत तस्वीर को अपने मोबाइल फोन में कैप्चर किया.

रांची स्मार्ट सिटी परिसर में केंद्रीय सचिव

इस मौके पर स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार ने उन्हें इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी. रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि नगरपालिका की ओर से दी जा रही सेवाओं को किस प्रकार से इस सेंटर से मॉनिटर किया जा रहा है और कुछ अन्य सेवाएं जुड़नी है. इस मौके पर केंद्रीय सचिव ने कहा कि यह सेंटर पूरे शहर का ब्रेन और नर्वस सिस्टम है, आप कोशिश करें कि इससे नागरिकों को और ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे. इसके साथ ही स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी यह सेंटर दिखाया जाए. जिससे उनको भी इस बात की जानकारी मिले कि उनकी रांची में मेट्रो शहरों की तरह कई आधारभूत संरचना विकसित हुई है जो प्रतिदिन उनके शहर के ट्रैफिक से लेकर क्राइम कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कमांड सेंटर की तकनीकी पहलुओं की जानकारी हॉनीवेल ऑटोमेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर शरत कुमार की ओर से दिया गया है.

पौधारोपण करते केंद्रीय सचिव

इसे भी पढ़ें- राजधानी के भ्रमण पर केंद्रीय सचिव दुर्गा शरण मिश्र, अटल स्मृति वेंडर मार्केट का किया निरीक्षण

केंद्रीय सचिव नें 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रही स्मार्ट सिटी का 3D मॉडल देखा और नए शहर में बन रही सड़क, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज, सिवरेज, यूटिलिटी डक्ट, साइकिल लेन, फुटपाथ निर्माण का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण किया और कई आवश्यक सुझाव भी दिए, इस मौके पर उन्होंने प्लांटेशन भी किया. केंद्रीय सचिव के साथ नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव, जुडको के पीडीटी रमेश कुमार, उप नगर आयुक्त शंकर यादव, जीएम स्मार्ट सिटी राकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details