रांची: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रांची पहुंचे, जहां वो बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया टीम के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद रांची सांसद संजय सेठ के अरगोड़ा कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगातार झारखंड आ रहे हैं. बीजेपी ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रांची पहुंचे हैं, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उनका पत्रकारों से बातचीत करने का भी कार्यक्रम है.