झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव फेल, 2024 के चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा: केंद्रीय राज्य मंत्री - झारखंड न्यूज

रांची में केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई ने विपक्ष पर निशाना साधा. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

Union Minister of State Munjpara Mahendrabhai visit to Jharkhand
केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई

By

Published : Jul 30, 2023, 2:28 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई

रांची: विपक्ष द्वारा लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक चर्चा बनी हुई है. लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाये जा रहे इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से फेल है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड I.N.D.I.A में शामिल दलों की पहली बैठक, मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई अपने झारखंड दौरे को लेकर रविवार को रांची पहुंचे. रांची में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रही है. इसीलिए वो सभी घबराए हुए हैं और परेशान नजर आ रहे हैं. वो पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के एजेंडे पर एक ही काम कर रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई ने कहा कि विपक्ष द्वारा लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव का कोई आधार नहीं है. पूरे देश को पता है कि लोकसभा में एनडीए के सांसदों की कितनी संख्या है और विपक्ष की क्षमता कितनी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है. इसीलिए विपक्ष के इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एनडीए बेफिक्र है. वहीं मुंजपारा महेंद्रभाई ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 404 सीट से ज्यादा लाएगी और विपक्ष को करारा जवाब दिया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर विपक्ष का कहना है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं और सत्ता पर बैठी सरकार मौन है. ऐसे में सरकार की चुप्पी को तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details