रांचीः केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. उन्होंने राज्य में बढ़ रहे आपराधिक मामले और पलामू में दारोगा लालजी यादव की मौत (Lalji Yadav Death Case) को संदेहास्पद बताते हुए सीबीआई जांच का आदेश देने की मांग की है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ दिवंगत दारोगा लालजी यादव के भाई भी राजभवन गए थे. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराई जा रही CID जांच पर अविश्वास जताते हुए राज्यपाल से CBI जांच का आदेश देने की गुहार लगाई है.
Lalji Yadav Death Case: राज्यपाल से मिलीं केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सीबीआई जांच की मांग - Union Minister of State Annapurna Devi
दारोगा लालजी यादव मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष हेमंत सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्यपाल से मुलाकात की. दारोगा लालजी यादव मौत मामले को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सीबीआई जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं
केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसीं. राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. लगातार मॉब लिंचिंग और आपराधिक घटनाएं घट रही है, सरकारी संसाधनों की लूट और राज्य की बेटियों पर खतरा है. इससे यह लगता है कि राज्य में अपराधी-प्रशासन और सरकार का गठजोड़ सत्ता चला रही है. दारोगा लालजी यादव की मौत को संदेहास्पद और कई सवाल उठाने वाला बताते हुए सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मृत दारोगा के परिजन रांची में पोस्टमॉर्टम कराना चाहते थे पर ऐसा नहीं होने दिया गया.
राजभवन आए दिवंगत दारोगा लालजी यादव के भाई ने कहा कि सरकार की ओर से कराई जा रही CID जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है. बीजेपी नेताओं के राज्यपाल से मिलने के लिए लालजी यादव के भाई ने कहा कि राज्यपाल इस मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश दें क्योंकि उन्हें CID जांच पर भरोसा नहीं है. पूर्व शिक्षामंत्री और कोडरमा विधायक नीरा यादव ने कहा कि लालजी यादव की मौत कोई सामान्य मौत नहीं है बल्कि यह पूरे सिस्टम पर चोट है. जो ये बताता है कि एक अधिकारी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से काम करता है उसकी क्या स्थिति कर दी जाती है. नीरा यादव ने कहा कि आज ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी दहशत में हैं. बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक नीरा यादव, पूर्व विधायक मनोज यादव, बालमुकुंद सहाय, रामाशंकर यादव शामिल रहे.