झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एबीवीपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन - एबीवीपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन

रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे.

union minister dharmendra pradhan to inaugurate avbp's two-day provincial session in ranchi
एबीवीपी का अधिवेशन

By

Published : Jan 15, 2021, 9:08 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को जयंत सिन्हा ने किया मुख्यमंत्री से 3 सवाल, आम लोगों को टीका कब?


केंद्रीय प्रधान धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश का यह 21वां प्रांतीय अधिवेशन है. 20 वर्ष के बाद रांची में इस वर्ष इस अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है. इस अधिवेशन के दौरान विद्यार्थियों की विभिन्न परेशानियों के साथ-साथ कई देश स्तर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. वहीं राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर भी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा किया जाएगा. 16 और 17 जनवरी को इसका आयोजन है. अधिवेशन के पहले दिन उद्घाटन सत्र का आयोजन होगा. उद्घाटन के मौके पर भारत सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रांची पहुंचेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री अशोक भगत भी शामिल होंगे. इस अधिवेशन के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details