रांची:आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट किया है. उन्होंने आदिवासी छात्रों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.
ईटीवी की खबर को अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट बता दें कि एक फरवरी को पेश हुए यूनियन बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झारखंड में 69 एकलव्य आवासीय विद्यालय खोलने का ऐलान किया है. झारखंड में वर्तमान में 7 एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. 16 विद्यालय का निर्माण चल रहा है.
ईटीवी की खबर को आदिवासी मंत्रालय ने किया ट्वीट इस खबर को यहां पढ़ें:आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार
एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों को किस तरह शिक्षा दी जाती है और यह विद्यालय किस तरह आदिवासी बच्चों की तकदीर बदल रहा है, इसको लेकर हमने एक खबर प्रकाशित की थी. इसी खबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और आदिवासी मंत्रालय ने ट्वीट किया है.