रांची: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के उत्साह और चुनाव की तैयारी से सत्तारूढ़ दल टीएमसी घबरा गई है.
मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम पर हमले से झारखंड भाजपा नाराज, ममता को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी मजबूती के साथ बंगाल में लड़ रही है चुनाव
झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बंगाल में बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और भाजपा की जीत सुनिश्चित है. बंगाल में भाजपा के बढ़ रहे जनाधार से टीएमसी घबरा चूकी है. इसे लेकर वहां की जनता को डराया जा रहा है. पिछले 10 वर्षों के शासन काल से बंगाल की जनता परेशान हो चूकी है, इसलिए बीजेपी का साथ देने का मन बंगाल की जनता ने बना लिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुर्सी जाने का सता रहा डर
बंगाल चुनाव में इमोशनल कार्ड खेले जाने पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट किये जाने के बाद यह साफ हो गया है कि बंगाल में क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लग रहा है कि उनकी कुर्सी जा रही है. बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान अपनी गाड़ी पर हुए हमले पर कोई जवाब देने से अर्जुन मुंडा बचते दिखे. झारखंड से बीजेपी के तीन नेता अर्जुन मुंडा, रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी को बंगाल चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.