झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का बजट बढ़ाने का प्रावधानः अर्जुन मुंडा - 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट की सराहना की है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया बजट अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है. उन्होंने बजट में 750 एकलव्य विद्यालयों का बजट बढ़ाने और आदिवासियों के लिए बजट में 36 % वृद्धि की खास तौर पर सराहना की है.

Union Minister Arjun Munda praised budget 2021-22
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : Feb 2, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 1:18 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया आम बजट अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है. सभी क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है. यह बजट हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. यह बजट देश हित में है. 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की लागत बढ़ाने का प्रावधान भी आदिवासी क्षेत्रों के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से खास बातचीत


ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एटीएम में रखे डेढ़ लाख रुपए थाने में जमा कराए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देगा. बजट में ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थिति में तैयार किया गया है, जैसी पहले कभी नहीं आई. कोरोना काल के बाद के इस बजट से जनजातीय समाज को भी काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का बजट बढ़ाने का प्रावधान किया गया है. इस बजट में इसे 20 करोड़ से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है.


आदिवासियों के लिए बजट में 36 % बढ़ोतरी

अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के लिए इसे बढ़ाकर 48 करोड़ रुपया करने प्रावधान किया गया है. इन सब से आदिवासी समाज के विद्यार्थियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा विकसित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट में आदिवासी कल्याण मंत्रालय के लिए 7524 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 36% की वृद्धि है. उन्होंने कहा कि 7524 करोड़ रुपये में से 2393 करोड़ रुपये आदिवासी शिक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं. इस बार विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

Last Updated : Feb 3, 2021, 1:18 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details