नई दिल्लीः केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया आम बजट अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है. सभी क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है. यह बजट हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. यह बजट देश हित में है. 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की लागत बढ़ाने का प्रावधान भी आदिवासी क्षेत्रों के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एटीएम में रखे डेढ़ लाख रुपए थाने में जमा कराए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देगा. बजट में ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थिति में तैयार किया गया है, जैसी पहले कभी नहीं आई. कोरोना काल के बाद के इस बजट से जनजातीय समाज को भी काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का बजट बढ़ाने का प्रावधान किया गया है. इस बजट में इसे 20 करोड़ से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है.