बुंडू, रांचीःहमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत खूंटी सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू में कई कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुंडू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह, गभड़ेया पहुंचे. जहां अर्जुन मुंडा ने लाभुकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही सभी समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री ने पीएम साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कियाः लाभुकों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा टोल प्लाजा, बुंडू के बगल में मुंडा मैदान, एदलहातु मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आम जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
एदलहातु में लगाए गए स्टॉल का केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षणःइस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एदलहातु में कृषि संबंधी स्टॉल, महिला समूह और चिकित्सा स्टॉल का भी मुआयना किया. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की राशि किसानों को सौंपी. साथ ही महिलाओं को उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना समेत अन्य कई योजनाओं का लाभ दिया.
2047 तक भारत को विकसित बनाने का पीएम ने लिया है संकल्पः इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित बनाने का है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. महिलाएं कृषि कार्य में तकनीक का इस्तेमाल कर उन्नति करें और आर्थिक रूप से संपन्न बनें.
महिलाएं करेंगी ड्रोन का संचालनःकेंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि अब महिलाएं खुद ड्रोन का संचालन करेंगी. सबको आवास योजना, नल से जल, आयुष्मान योजना समेत अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.