रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को रांची से राजधानी नई दिल्ली एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए. गौरतलब है कि अर्जुन मुंडा राजधानी एक्सप्रेस के आलावा अन्य ट्रेनों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर हमेशा ही आवाज उठाते रहे हैं. रेलवे के जीएम से भी इस संबंध में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी और फटकार भी लगाई थी. रेलवे स्टेशन पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रेलवे का जोनल ऑफिस रांची में खुले इसे लेकर रेल मंत्री से बात किया जाएगा और प्रयास भी किया जाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, इस दौरान सीपीआरओ नीरज कुमार, डीआर यूसीसी सदस्य संदीप नागपाल, स्टेशन मैनेजर ध्रुव कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें रवाना किया. गौरतलब है कि अर्जुन मुंडा ट्रेन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए भी रेल से सफर करते है. एक बार नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर रेलवे के जीएम को फटकार भी लगाई थी.