रांचीः हर साल देश के 10 लाख युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी देने के अभियान के तहत गुरुवार 30 नवंबर को रांची सहित देश भर के विभिन्न स्थानों में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. राजधानी रांची के सीसीएल सभागार में आयोजित रोजगार मेला के दरमियान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा स्थानीय रांची सांसद संजय सेठ के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस मौके पर झारखंड सहित देशभर के 51 हजार 156 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जिसमें झारखंड के 161 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा सांकेतिक रूप से 31 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई जो केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में पदस्थापित किए जाएंगे. रोजगार मेला को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका परिश्रम और प्रतिभा का नतीजा है जो यह नियुक्ति पत्र मिल रहा है. मैं आपको और आपके परिवार के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. सरकारी सेवा में आने के बाद आपको भी ऐसी ही नेक नीयत से, ऐसे ही समर्पण भाव और निष्ठा से अपने आपको जनता जनार्दन की सेवा के लिए तत्पर रहना है.
मिशन कर्मयोगी के तहत चल रहा अभियान- अर्जुन मुंडाः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रोजगार मेला के जरिए प्रतिवर्ष 10 लाख लोगों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति किए जाने के इस अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह दृढ़निश्चयी सोच की वजह से हर महीने रोजगार मेला आयोजित कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. ये मिशन कर्मयोगी के तहत अपने भविष्य को उज्जवल करने के साथ-साथ देश के भी विकास में भूमिका निभाने की युवाओं को प्रेरित की जा रही है.
इस मौके पर नियुक्ति पत्र अपने पाने वाले युवाओं की खुशी देखते ही बनी. देवघर एम्स के लिए नियुक्ति पत्र पाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहीं डॉक्टर दीपदत्त सेनगुप्ता कहती हैं कि उनकी यह पहली नौकरी है, जिससे वो बेहद ही खुश हैं. प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में आत्मविश्वास जगता है और लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रेरित होते हैं.