झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के आतंक के मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया बयान, सुनिए उनका सुझाव - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

झारखंड के बुंडू, तमाड़ और सोनाहातू इलाके में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. हाथी गांववालों के घरों और फसलों को बर्बाद कर रहें है. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जवाब दिया कि यह राज्य सरकार और वन विभाग का मामला है.

Union Minister Arjun Munda gave a statement on the issue of wild elephant terror in Jharkhand
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : Jan 12, 2020, 3:57 AM IST

रांची:बुंडू, तमाड़ और सोनाहातू इलाके में लगातार हाथियों का आतंक जारी है. कभी घरों को निशाना बनाते है तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते है.

देखें पूरी खबर

इस मामले को लेकर वन विभाग पूरी तरह मौन है. इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाथी कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो, साथ ही हाथी जंगल में ही कैसे सुरक्षित रहें. इसकी चिंता वन विभाग को करनी चाहिए.

हाथी

ये भी देखें-महागठबंधन की सरकार के सामने कई चुनौतियां, जेवीएम भाजपा की बी टीम: गीता कोड़ा

वहीं, केंद्रीय मंत्री को इस गंभीर मसले पर कोई ठोस फैसला करना चाहिए था लेकिन इसके बजाय उन्होंने पूरा मामला वन विभाग और राज्य सरकार के कोआर्डिनेशन का बताकर टाल दिया. बता दें कि रांची के आसपास के कई इलाकों में हाथी उत्पात मचाते रहते है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा आदिवासियों को भुगतना पड़ता है. जनजातीय मामलों के मंत्री होने के नाते अर्जुन मुंडा की जिम्मेदारी बनती है कि इस गंभीर मामलें में कोई पहल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details