रांची:बुंडू, तमाड़ और सोनाहातू इलाके में लगातार हाथियों का आतंक जारी है. कभी घरों को निशाना बनाते है तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते है.
इस मामले को लेकर वन विभाग पूरी तरह मौन है. इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाथी कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो, साथ ही हाथी जंगल में ही कैसे सुरक्षित रहें. इसकी चिंता वन विभाग को करनी चाहिए.