झारखंड

jharkhand

बंगाल में बीजेपी के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया प्रचार, घर-घर मांगे वोट

By

Published : Mar 12, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 7:48 PM IST

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने की जिम्मेदारी बीजेपी ने उनको दी है. बीजेपी प्रत्याशियों के साथ वे वोटरों के घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

Union Minister for Tribal Welfare Arjun Munda
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा

नई दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने की जिम्मेदारी बीजेपी ने उनको दी है. बीजेपी प्रत्याशियों के साथ वो वोटरों के घर-घर जा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

बंगाल में बीजेपी के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया प्रचार

ये भी पढ़ें-बंगाल चुनाव को लेकर जमशेदपुर रेल पुलिस अलर्ट, ट्रेनों में होगी सघन जांच

आदिवासी वोटरों पर विशेष नजर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज बंगाल में मानबाजार विधानसभा पुरुलिया में बीजेपी की प्रत्याशी गौरी सिंह सरदार के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को वोट दो, बीजेपी जिंदाबाद और वंदेमातरम के नारे लगाए.

अर्जुन मुंडा अभी बंगाल में रहेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. उनके माध्यम से बंगाल में आदिवासी वोट को बीजेपी साधना चाहती है. बंगाल में रह रहे झारखंड के लोगों का भी वोट मुंडा के माध्यम से बीजेपी लेना चाहती है. बंगाल के कई जिले झारखंड से सटे हैं और उन्हीं जिलो में अर्जुन मुंडा ज्यादा कैंपेनिंग करेंगे.

जनसंपर्क अभियान में जुटे मुंडा

बता दें बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होना है और इसके नतीजे 2 मई को आएंगे. वहां बीजेपी का सीधा मुकाबला तृणमूल कांग्रेस से है. कांग्रेस-वामदलों का अलग गठबंधन है. बीजेपी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि उसकी प्रचंड बहुमत की सरकार इस बार बंगाल में बनने जा रही है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details