झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम समेत कार्यकर्ताओं ने दी दीपक प्रकाश को बधाई, कहा- मजबूत होगा संगठन

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रूप में दीपक प्रकाश के नाम की घोषणा के बाद पार्टी के अंदर खुशी की लहर है. उन्हें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बधाई दी और कहा कि वे संगठन को और मजबूत बनाएंगे.

Deepak Prakash, दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

By

Published : Feb 25, 2020, 4:34 PM IST

रांची: लगभग 2 महीने के इंतजार के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रूप में दीपक प्रकाश के नाम की घोषणा के बाद पार्टी के अंदर खुशी की लहर है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जावान हैं और उन्हें संगठन का भी अनुभव है. इसलिए वह पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे,

देखें पूरी खबर

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई

वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष को संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है, इसका लाभ संगठन को मिलेगा. झाविमो के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि दीपक प्रकाश सुलझे हुए संगठनकर्ता हैं और काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें सोच समझकर यह दायित्व दिया है. इसके साथ ही वह पार्टी को अच्छे ढंग से झारखंड में गति प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी को मिला नया कप्तान, दीपक प्रकाश बने प्रदेश अध्यक्ष

भाजयुमो का दावा सकारात्मक विपक्ष की निभाएंगे भूमिका

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि दीपक प्रकाश ने एक कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. मौजूदा दौर में जब पार्टी विपक्ष की भूमिका में है ऐसे में वह संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हमेशा साथ रहेंगे. अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि दीपक प्रकाश ने पार्टी में अभिभावक के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई है और पार्टी के छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं के बीच में उनकी छवि एक अभिभावक जैसी है. बता दें कि दीपक प्रकाश फिलहाल प्रदेश बीजेपी के महामंत्री और राज्य कार्यालय के प्रभारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details