झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 7, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 5:05 PM IST

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ की मीटिंग, दिए दिशा-निर्देश

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जानकारी मिलने के बाद राज्य में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

union health minister held meeting with jharkhand health minister regarding corona vaccination
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ की मीटिंग

रांचीः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई प्रोफाइल मीटिंग की. मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश के सभी राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश मिले हैं, ताकि राज्य के लोगों तक टीका पहुंच सके.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबादः रघुकुल समर्थक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या

स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर समुचित व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कार्य योजना को लेकर जानकारी दी गई है, ताकि राज्य के सभी जिले और स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर समुचित व्यवस्था हो सके. वहीं झारखंड में कब तक टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव की ओर से स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ लगातार हाई प्रोफाइल मीटिंग की जा रही है, ताकि अगर समय पर वैक्सीन आती है तो लोगों तक टीकाकरण का कार्यक्रम पहुंच सके.

Last Updated : Jan 7, 2021, 5:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details