रांचीः केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पावर प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्देश के लिए कोल डिमांड को पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए सीसीएल और ईसीएल को प्रतिदिन कोल उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, जिससे कोयला की कमी पावर प्लांट में ना हो. निर्देश के मुताबिक अब सीसीएल 2 लाख 20 हजार टन कोयला प्रतिदिन पावर प्लांटों को भेजेगा. इसी तरह ईसीएल को भी टारगेट बढ़ाया गया है.
इसे भी पढ़ें- देश में कहीं नहीं है कोयले की कमी, पावर प्लांट के पास 10 दिन का स्टॉक: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी
झारखंड दौरे पर आये केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार शाम दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में सीसीएल और ईसीएल के अधिकारियों ने वर्तमान समय में हो रहे कोयला उत्पादन की जानकारी दी. बैठक में पावर प्लांट में कोयले की कमी पर चर्चा हुई. सीसीएल प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने बताया कि सीसीएल द्वारा प्रतिदिन 2 लाख टन कोयला पावर प्लांट को भेजा जाता है. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पावर प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कोल डिमांड को पूरा करने का निर्देश दिया है.