रांची:यूनिसेफ की झारखंड इकाई की ओर से शिक्षा की पुनर्बहाली विषय सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गई. पुराने विधानसभा परिसर स्थित क्लब में आयोजित कार्यशाला में विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने ऑफलाइन शिक्षा की महत्ता बताई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल में जिस तरह से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं, उस तरह ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम से उन्हें शिक्षा नहीं मिल पाती है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष के इलाके को चाहिए बस स्टैंड, लोगों को अरसे से इंतजार
विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व कवि गुरु रबिन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी को साझा करते हुए कहा कि स्कूल खोलने पर अपना विचार सरकार के साथ साझा करेंगे. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा को जारी रखने के लिए कई कदम उठाए हैं. लेकिन राज्य में कई बच्चों के पास स्मार्टफोन जैसी सुविधा नहीं है जो कि ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के समक्ष एक बड़ी चुनौती है.