रांचीः 1 अप्रैल से प्रशिक्षित बेरोजगारों का नियोजन कार्यालय में निबंधन का कार्य शुरू करना था, लेकिन अभी तक राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों के निबंधन को लेकर नियोजन कार्यालय में कोई विशेष कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को इस साल अप्रैल माह से बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का एलान किया है.
इसे भी पढ़ें-प्रवर समिति को भेजा गया 75% नियोजन वाला विधेयक, विधायकों के सुझाव पर सीएम की पहल
स्किल्ड युवाओं की सूची लेने की प्रक्रिया शुरू
1 अप्रैल से प्रशिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत को लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी के नियोजन कार्यालय के सहायक निदेशक से निशिकांत मिश्र से बातचीत की. इस दौरान सहायक निदेशन ने बताया कि इसको लेकर सभी विभागों के स्किल्ड युवाओं की सूची लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही सभी विभागों से संबंध स्थापित कर सूची तैयार की जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत प्रशिक्षित बेरोजगारों को भत्ता दिया जा सके.
बेरोजगारी भत्ता देने का कार्य अभी सुचारु रूप से शुरू नहीं
रांची की नियोजन पदाधिकारी नीरू कुमारी बताती है कि बेरोजगारी भत्ता के लिए सरकार के 13 विभागों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित बच्चों को रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन अभी सभी विभागों से सूची प्राप्त नहीं हो पाई है. इसीलिए बेरोजगारी भत्ता देने का कार्य अभी सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जा सका है. लेकिन इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चालू करने के लिए नियोजन कार्यालय की तरफ से विभिन्न विभागों के साथ बात की जा रही है.