झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब असाध्य रोग में 10 लाख मिलेगी सहायता राशि, रंका को डिग्री कॉलेज की सौगात - झारखंड न्यूज

एक तरफ झारखंड राजनीतिक संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ताबड़तोड़ बडे-बड़े फैसले ले रहे हैं. सीएम ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना (Chief Minister Critical Illness Treatment Scheme) के तहत सहायता राशि को 10 लाख तक बढ़ा दिया है.

CM Hemant Soren
CM Hemant Soren

By

Published : Aug 31, 2022, 7:52 PM IST

रांची: कुछ ऐसे असाध्य रोग होते हैं जिसके इलाज में भारी भरकम पैसे की जरूरत पड़ती है. अगर असाध्य बीमारी किसी गरीब को हो जाए तो पूरा परिवार बिखर जाता है. इस तकलीफ को समझते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-गंभीर बीमारियों पर 10 लाख सहायता राशि देने की प्लानिंग, कैबिनेट में आ सकता है प्रस्ताव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना (Chief Minister Critical Illness Treatment Scheme) के तहत प्रभावित सुपात्र व्यक्तियों की चिकित्सा के लिए विभागीय स्तर से चिकित्सा सहायता अनुदान की राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने और पूर्व से स्वीकृत असाध्य रोगों की सूची में अन्य असाध्य रोगों को सूचीबद्ध करने से सम्बन्धित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री ने असाध्य रोग के इलाज के लिए पूर्व में दी जा रही 5 लाख रुपये की राशि को पर्याप्त नहीं मानते हुए राशि में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था. इसके बाद राशि को बढ़ा कर 10 लाख रुपये किया गया. अब सभी जरुरतमंदों को असाध्य रोग के इलाज में काफी मदद मिलेगी.

रंका को डिग्री कॉलेज की सौगात: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा के रंका अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है. 2008 से पूर्व रंका गढ़वा सदर अनुमंडल में आता था. अनुमंडल बनने के बाद से रंकावासी डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे थे. रंका में डिग्री कॉलेज शुरू होने से युवाओं को उच्च शिक्षा के कई अवसर प्राप्त होंगे और भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details