झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन के तहत शुरू हुई RU में स्नातक के फाइनल ईयर की परीक्षा, दो पाली में परीक्षा - रांची विश्वविद्यालय के स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा

रांची विश्वविद्यालय के स्नातक फाइनल ईयर के तीनों संकाय की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. वहीं, परीक्षा को लेकर 30 कॉलेज के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं.

exam starts in ranchi university
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 29, 2020, 11:16 AM IST

रांचीः आरयू अंतर्गत स्नातक फाइनल ईयर के तीनों संकाय की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. वहीं, परीक्षा केंद्रों को विशेष निर्देश दिए गए है. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी. यह परीक्षा 24 नवंबर तक होगी.

एक नवंबर से वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षा
आट्र्स की परीक्षा गुरुवार से हिंदी, संस्कृत, टीआरएल, अंग्रेजी, उर्दू और बंगाली विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी. वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षा एक नवंबर से शुरू होगी. वहीं, विज्ञान संकाय की परीक्षा दूसरे पाली से शुरू होगी. विज्ञान संकाय के परीक्षा के पहले दिन भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बाटनी, जूलाजी और जियोलाजी विषय की परीक्षा होगी.

इसे भी पढ़ें-कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के संचालन पर बैठक, नगर विकास विभाग के सचिव ने स्टेक होल्डर्स को दी कई जानकारी

परीक्षा के लिए 22 केंद्र
परीक्षा को लेकर 30 कॉलेज के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें एसजीएम कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज, जेएन कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय निर्मला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, बिरसा कॉलेज, पीपीके कॉलेज, सिल्ली कॉलेज, बीएस कॉलेज, केओ कॉलेज, बीएनजे कॉलेज, एसके बागे कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज, केसीबी कॉलेज, मांडर कॉलेज, बसिया कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और आरटीसी कॉलेज शामिल हैं.

कोविड गाइडलाइन का पालन
परीक्षा के दौरान सेंटरों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का सख्त निर्देश है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के दौरान उन्हें सेनेटाइजर दिया जाएगा. मास्क परीक्षार्थियों के पास नहीं होने की स्थिति में उन्हें मास्क दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details