झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न, हरियाणा की टीम बनी चैंपियन - फेडरेशन कप (सीनियर)

15 अप्रैल से आयोजित की जा रही फेडरेशन कप महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2022 मंगलवार को संपन्न हो गई. फेडरेशन कप में हरियाणा का दबदबा रहा.

Under 17 Sub Junior and Federation Cup wrestling competition in ranchi concluded
अंडर 17 सब जूनियर और फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

By

Published : Apr 19, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 5:54 PM IST

रांची:15 अप्रैल से आयोजित की जा रही फेडरेशन कप महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2022 मंगलवार को संपन्न हो गई. इसमें हरियाणा की टीम का दबदबा रहा. टीम चैंपियनशिप के साथ कई स्पर्धाओं में हरियाणा की टीम नंबर वन रही. टीम चैंपियनशिप में भी हरियाणा की टीम अव्वल रही.

ये भी पढ़ें-Race Walking Championship: रवीना ने जीता गोल्ड, रांची में पिछले 2 बार से हो रही थीं असफल

रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 15 अप्रैल से दो कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं थीं. इस पांच दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार 19 अप्रैल को समापन हो गया. इस आयोजन में देश के कई राज्यों के रेसलर पहुंचे थे और 30 अलग-अलग श्रेणी में गोल्ड मेडल दांव पर थे. इसके लिए पहलवानों के बीच जबरदश्त दाव-पेंच देखने को मिले. इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा.

कॉमनवेल्थ गेम एशियन गेम और वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता अहम मानी जा रही है. इस समापन समारोह के मौके पर खिलाड़ियों को खेल मंत्री की ओर से सम्मानित किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन्हें सही दिशा और दशा देने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर
क्या कहा खेल मंत्री नेः खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये झारखंड के खिलाड़ियों को एक्सपोजर मिला है. रेसलिंग जैसे प्रतियोगिताओं में भी इससे झारखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. आज जिन खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है, उनमें से तमाम खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम भी रोशन करेंगे. वहीं इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण ने झारखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की और कहा कि यहां का आयोजन पूरी तरह सफल रहा .राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई रेसलर इस प्रतियोगिता में शामिल हुए.

आखिरी दिन छह भार वर्ग में हुए मुकाबलेःआखिरी दिन मंगलवार को फेडरेशन कप (सीनियर) 2022 में महिला वर्ग के छह भार श्रेणी में मुकाबले हुए. इसमें 53 किलोग्राम में यूपी की नीलम ने गोल्ड जीता, जबकि 55 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ी ने गोल्ड जीता, 59 किलोग्राम भार वर्ग में ललिता (आरएसपीबी) , 65 किलोग्राम में हरियाणा की भातरी, और 72 किलोग्राम में हरियाणा की आरजू ने गोल्ड जीता. टीम चैंपियनशिप में भी हरियाणा की टीम का जलवा रहा. उसने 230 प्वाइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर रही दिल्ली की टीम हरियाणा से आधे से कुछ ज्यादा स्कोर ही कर सकी. फेडरेशन कप रेसलिंग चैंपियनशिप के समापन के मौके पर विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री हफीजुल हसन ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

रांची में फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

अधिकतर वर्ग में कांस्य पदक के लिए दो-दो विजेताःखास बात यह रही कि अधिकतर वर्ग में कांस्य पदक के लिए दो-दो विजेता चुने गए. वहीं टीम चैंपियनशिप में भी हरियाणा का दबदबा रहा . टीम चैंपियनशिप में हरियाणा ने 230 अंक हासिल किए जो दूसरे स्थान पर रही दिल्ली की टीम से लगभग दोगुना है.

महिला रेसलिंग मुकाबलों के यह रहे परिणाम

भार वर्ग 53 किग्रा
नाम पदक प्रदेश
नीलम स्वर्ण यूपी
आरती रजत हरियाणा
रजनी कांस्य दिल्ली
संगीता कांस्य हरियाणा
भार वर्ग 55 किग्रा
नाम पदक प्रदेश
आंतिम गोल्ड हरियाणा
रानी राणा रजत एमपी
ऊषा कांस्य हरियाणा
बंटी कांस्य दिल्ली
भार वर्ग 59 किग्रा
नाम पदक प्रदेश/यूटी
ललिता स्वर्ण आरएसपीबी
कुसुम रजत हरियाणा
मंजू कांस्य दिल्ली
अंजू कांस्य चंडीगढ़
भार वर्ग 65 किग्रा
नाम पदक प्रदेश/यूटी
भतेरी स्वर्ण हरियाणा
जसप्रीत रजत पंजाब
रेनू कांस्य दिल्ली
मोनिया कांस्य आरएसपीबी
भार वर्ग 72 किग्रा
नाम पदक प्रदेश/यूटी
आरजू स्वर्ण हरियाणा
पिंकी रजत आरएसपीबी
मनु तोमर कांस्य यूपी
कंचन कांस्य हरियाणा
भार वर्ग 76 किग्रा
नाम पदक प्रदेश/यूटी
बिपाशा स्वर्ण दिल्ली
वर्षा राजे रजत यूपी
रविता कांस्य हरियाणा
स्नेहा कांस्य हरियाणा
टीम चैंपियनशिप
स्टेट रैंक प्वॉइंट
हरियाणा 1 230
दिल्ली 2 148
यूपी 3 114
Last Updated : Apr 19, 2022, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details