रांची:राष्ट्रीय फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता और अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के बाद अब राजधानी रांची में एक और राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 27 मई से 29 मई तक अंडर-15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 3 हजार से अधिक रेसलर हिस्सा लेने पहुंचे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन कई इवेंट आयोजित किए गए.
इसे भी पढ़ें:रांची में अंडर 15 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, झारखंड के पहलवान भी दिखाएंगे दम
रांची में लगातार कई टूर्नामेंट:अंडर-15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश और यूनिट के लगभग 3000 रेसलर हिस्सा ले रहे हैं. इसी के साथ 140 के करीब प्रशिक्षक और 50 ऑफिशियल स्टाफ भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार के साथ ही प्रदेश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी लगातार खेल आयोजन हो रहे हैं. सिमडेगा में हॉकी प्रतियोगिता और राजधानी रांची में राष्ट्रीय स्तर के तीन कुश्ती प्रतियोगिताएं, इससे पहले आयोजित हुई हैं. लगातार कई टूर्नामेंट राज्य के विभिन्न स्टेडियम में आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय अंडर -15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.