रांची: राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पड़ोस के चाचा ने भतीजे को अबे कहने पर गोली मार दी. घायल भतीजे को आनन-फानन में पुलिस की मदद से रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घायल विक्की कुमार साहू का कहना है कि उसके चाचा ने ही उसे गोली मारी है. उसने बताया कि उसने अपने पड़ोस के एक चाचा को अबे कह दिया था, जो सालेराम साहू को नागवार गुजरा और इसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद नशे में धुत सालेराम साहू ने उसे गोली मार दी. ये सबकुछ अचानक हुआ, जिसका उसे जरा भी अंदाजा नहीं था.