रांचीःरांची विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान संकाय अध्यक्ष डॉक्टर डीएन ओझा परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
RU में यूजी और पीजी मिड सेमेस्टर परीक्षा होगी ऑनलाइन, अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट किए जाएंगे विद्यार्थी - रांची विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन
रांची विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. कामिनी कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान स्नातक और स्नातकोत्तर के मिड सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने और विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें-न्यूक्लियर भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में दक्ष होंगे RU के विद्यार्थी, इसी सत्र से शुरू होंगे नए कोर्स
कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर लिया गया निर्णय
बैठक में स्नातक और स्नातकोत्तर की मिड सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने और विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय यूजीसी की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत लिया गया है. हालांकि लॉ और मेडिकल स्टूडेंट के लिए यह नियम लागू नहीं होगा.
फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन
फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं यूजी और पीजी की ऑफलाइन तरीके से ही ली जाएंगी. मौके पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में यह फैसले लिए गए हैं. कोरोना के कारण विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ऑनलाइन पठन-पाठन का भी समुचित लाभ इन विद्यार्थियों को नहीं मिला है. इसी कड़ी में उन्हें प्रमोट करने को लेकर परीक्षा बोर्ड के सदस्यों ने सहमति दी है.