झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएसपीएमयू और मारवाड़ी कॉलेज में यूजी-पीजी की परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति - Examination of UG and PG in Jharkhand

यूजीसी की गाइडलाइन के तहत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों यूजी और पीजी की परीक्षा शुरू हो गईं हैं. सोमवार से मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा शुरू हुई, तो वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन तरीके से दो सत्रों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है.

ug-and-pg-exams-started-at-dspmu-and-marwari-college-in-ranchi
यूजी-पीजी की परीक्षा शुरू

By

Published : Sep 14, 2020, 4:16 PM IST

रांची: झारखंड में यूजीसी की गाइडलाइन के तहत सभी विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी की परीक्षा शुरू हो गईं हैं. कुछ ऑटोनॉमस कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, तो वहीं कुछ विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर ऑफलाइन परीक्षा ले रहे हैं. सोमवार से मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा शुरू हुई, तो वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन तरीके से दो सत्रों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. 14 सितंबर से 14 अक्टूबर तक डीएसपीएमयू में ऑफलाइन परीक्षा जारी है. वहीं मारवाड़ी कॉलेज में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं.

देखें पूरी खबर
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कि ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सोमवार से दो सत्र में परीक्षा आयोजित हुई. वहीं मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा शुरू की गई. डीएसपीएमयू में पहले सत्र में यूजी की परीक्षा आयोजित हुई, तो दूसरे सत्र में पीजी की परीक्षा आयोजित की गई.

परीक्षा से पहले सभी कमरों को पहले सेनेटाइज किया गया, उसके बाद विद्यार्थियों को एक-एक कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. सभी परीक्षार्थियों के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है. इधर मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन तरिके से 14 सितंबर से 30 सितंबर तक परीक्षा आयोजित हो रही हैं, जिसमें यूजीसी के गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

कोविड-19 गाइडलाइन के तहत थर्मल स्क्रीनिंग डीएसपीएमयू में की गई. वहीं परीक्षा केंद्रों में सीटिंग अरेंजमेंट भी काफी बेहतर तरीके से किया गया. 2 छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई है. सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर की गई है. इसके अलावा 80 सीट की क्षमता वाले क्लासरूम में 40 विद्यार्थी को ही बैठने की व्यवस्था की गई है. मारवाड़ी कॉलेज में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन तरीके से परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं.
इसे भी पढे़ं:- एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप

यूजीसी की गाइडलाइन के तहत तमाम विश्वविद्यालयों को नए सेशन की शुरुआत करनी है. इसे लेकर कहा गया है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय अपने स्तर पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन तरीके से भी परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. वहीं ऑटोनॉमस कॉलेज के लिए भी गाइडलाइन जारी है और इसी के आधार पर राज्य के विश्वविद्यालयों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details