झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU में पहली बार यूजी और पीजी का एग्जाम होगा ऑनलाइन, 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के विद्यार्थियों का फाइनल एग्जाम भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा. पहले कहा गया था कि यह परीक्षा लॉकडाउन के छूट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा, लेकिन विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए फिलहाल इसे ऑफलाइन लेना संभव नहीं है.

RU में पहली बार यूजी और पीजी का एग्जाम होगा ऑनलाइन
UG and PG exam will be online for first time in RU

By

Published : Jun 15, 2020, 5:23 PM IST

रांची:आरयू में ऑनलाइन तरीके से फाइनल एग्जाम भी लिया जाएगा. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फैसला ले लिया है. इसकी जानकारी रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने दी है. इनकी मानें तो विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जब पीजी और यूजी का फाइनल एग्जाम ऑनलाइन कंडक्ट किया जा रहा है. इसमें लगभग 70 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

देखें पूरी खबर

पीजी के छात्रों का फाइनल एग्जाम भी होगा ऑनलाइन
रांची विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के विद्यार्थियों का फाइनल एग्जाम भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा. पहले कहा गया था कि यह परीक्षा लॉकडाउन के छूट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा, लेकिन विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए फिलहाल इसे ऑफलाइन लेना संभव नहीं है. इसी को देखते हुए आरयू ने यह निर्णय लिया है कि अब यूजी और पीजी का परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोडरमा डीसी ने साफ-सफाई अभियान का किया निरीक्षण, बारिश से शहर में जलजमाव की हो जाती है स्थिति

सिक्स सेमेस्टर का एग्जाम ऑनलाइन

फिलहाल रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में मिड सेमेस्टर का एग्जाम संचालित हो रहा है. इसके तहत सेमेस्टर प्रमोट अंक के आधार पर दिया जाएगा. मिड सेमेस्टर के अलावा अन्य सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं होगी, बल्कि डायरेक्ट उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा. पीजी और यूजी के फाइनल एग्जामिनेशन लिया जाना जरूरी है. इसी के मद्देनजर रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोनों संकायों के फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर का एग्जाम ऑनलाइन लिए जाने को लेकर सहमति बनाई है.

लिया जाएगा ऑफलाइन एग्जाम

बता दें कि करीब 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी यूजी-पीजी एग्जाम में शामिल होने को लेकर सहमति दी है, जिसमें सिक्स सेमेस्टर के 50 हजार परीक्षार्थी है. हालांकि एक बार फिर यह कहा गया है कि जो भी विद्यार्थी ऑनलाइन एग्जाम से वंचित रह जाएंगे. उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था स्थापित कर उनका ऑफलाइन एग्जाम लिया जाएगा. आरयू के प्रति कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. 15 जुलाई के बाद तिथि भी घोषित कर दी जाएगी. किस पैटर्न में एग्जाम लेना है, इसे लेकर परीक्षार्थियों को तमाम तरह की जानकारी भी जल्द दे दी जाएगी. ऑनलाइन एग्जाम लेने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरी तरह तैयार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details