रांचीः कांग्रेस को मजबूत और खोए जनाधार को दोबारा प्राप्त करने की रणनीति को लेकर पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की उदयपुर नवचिंतन शिविर में तय हुआ. उदयपुर नवचिंतन शिविर संकल्प को अब धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गयी है. झारखंड में भी वैसे जिलाध्यक्षों जो लंबे दिनों या कह सकते हैं कि वर्षो से पार्टी में एक ही पद पर कब्जा जमाए लोगों की छुट्टी होनी तय है.
इसे भी पढ़ें- उदयपुर चिंतन शिविर का झारखंड कांग्रेस में दिखेगा असर, संगठन में युवाओं की बढ़ायी जाएगी भागीदारी
एआईसीसी के इस शिविर के बाद अब झारखंड कांग्रेस के अंदर भी वैसे नेताओं को कुर्सी से हटाने की मांग होने लगी है जो एक दशक से भी ज्यादा वक्त से एक ही पद पर बने हुए हैं. वरीष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश साहू कहते हैं कि राज्य में कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष ऐसे हैं जो सालों से जिलाध्यक्ष बने हुए हैं, चाहे इस दौरान राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष चाहे कोई हों. जगदीश साहू कहते हैं कि खूंटी के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण 16 साल से, दुमका कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह 15 वर्ष से, देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष 11 वर्ष से, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) कांग्रेस जिलाध्यक्ष 09 वर्षो से ऐसे जिलाध्यक्ष हैं.