मांडर, रांची:जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के कोलांबी मोड़ के पास रांची-गुमला मार्ग एनएच-23 पर सड़क दुघर्टना में बाइकसवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रांची: सड़क हादसे में दो युवक घायल, बाइक में लगी आग - बाइक में लगी आग
रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कोलांबी मोड़ के पास रांची-गुमला मार्ग एनएच-23 पर सड़क दुघर्टना में बाइकसवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई.
![रांची: सड़क हादसे में दो युवक घायल, बाइक में लगी आग ouths injured, युवक घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5971812-thumbnail-3x2-accident-1.jpg)
बाइक में लगी आग
जानकारी के अनुसार नगड़ी के सपारोम निवासी सज्जाद अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र अफान अंसारी अपने ममेरे भाई महताब अंसारी उम्र के साथ नगड़ी से वापस अपने घर सपारोम लौट रहा था. बाइक महताब अंसारी चला रहा था. तभी उनकी बाइक एक ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गई. ट्रैक्टर से टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई.
ट्रैक्टर चालक भागने में रहा सफल
वहीं, बाइकसवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है. दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल ले गए. घटना के बाद बाइक जलकर खाक हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकलने में सफल रहा.