रांचीः राजधानी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. हादसा नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में हुआ है. ओपी क्षेत्र के कोचबोंग में ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिस वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है.
Road Accident in Ranchi: ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत - रांची न्यूज
रांची में फिर सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह हादसा नामकुम में हुआ है.
बता दें कि राजधानी रांची के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में ट्रक और बाइक के बीच हुए भीषण टक्कर में दो युवक की मौत हो गई है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड पर कोचबोंग में हुई है. ट्रक और बाइक के बीच हुए भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे, इसी दौरान कोचबोंग के पास बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद खरसीदाग ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. वहीं घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव का शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतकों में से एक युवक हुंडरू इलाके का रहने वाला था, जबकि दूसरा युवक नामकुम के ही महुआ टोली का रहने वाला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.