रांची:राजधानी के नामकुम थाना इलाके के खरसी दाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया कि तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं तीसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी. वहीं सड़क दुर्घटना में दो की मौत के बाद पुलिस शवों की शिनाख्त में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-रफ्तार का कहर, मां संतोषी मंदिर में घुसी अनियंत्रित कार, चार गंभीर
दुर्गा सोरेन चौक के समीप पलटा ट्रेलर, चालक घायलः वहीं एक दूसरी दुर्घटना में नामकुम थाना इलाके के दुर्गा सोरेन चौक के समीप एक ट्रेलर पलट गया. जिसमें चालक बुरी तरह से फंस गया. ट्रैफिक अफसर और आसपास के लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ट्रेलर से निकाला. दुर्घटना दुर्गा सोरेन चौक के पास टाटा से दिल्ली जाने वाली सड़क पर न्यूक्लियस पेट्रोल पंप के सामने हुई. दुर्घटना की आवाज मिलते ही दुर्गा सोरेन चौक के ट्रैफिक अफसर धर्मेंद्र कुमार सिंह दौड़ते हुए पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए फ्लाईओवर वाली कंपनी से हाइड्रा गाड़ी और गैस कटर लाकर तुरंत वाहन का पार्ट काट कर चालक का निकाला. हालांकि दुर्घटना में चालक को अच्छी चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता नहींः गौरतलब हो कि प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है, लेकिन लोगों में जागरुकता की घोर कमी दिख रही है. कई लोग ऐसे भी हैं जो नियमों से तो अवगत हैं, लेकिन उसका पालन नहीं करना चाहते हैं. नतीजतन उन्हें जान गंवा कर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. जब तक लोग खुद से यातायात नियमों के प्रति जागरुक नहीं बनेंगे, दुर्घटना को रोक पाना नामुमकिन जैसा है.