रांची:कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ जहां लोगों को जरूरी दवाइयां नहीं मिल रही और हर दिन कई लोग इस बीमारी के चलते दम तोड़ रहे हैं वहीं, दूसरी ओर ऐसे मुश्किल समय में भी कुछ जीवन रक्षक दवाओं की जमकर कालाबाजारी हो रही है. रांची में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो युवकों को धर दबोचा है. दोनों ने 72 हजार में 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा किया था.
यह भी पढ़ें:कोरोना मरीजों की मौत के बाद भी नहीं मिल रही मुक्ति, अंतिम संस्कार में लग रहा 24 घंटे से ज्यादा वक्त
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसल, रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को यह जानकारी मिली थी कि हटिया इलाके में कुछ लोग जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं. सूचना यह भी थी कि बंग्लादेश से रेमडेसिविर दवाइयां लाकर रांची में बेची जा रही है. इसी सूचना पर हटिया एएसपी, जग्गनाथपुर थाना प्रभारी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने सुखदेव नगर से मिले लिंक के आधार पर जगन्नाथपुर में रेड किया और दो युवकों को इंजेक्शन के साथ धर दबोचा.
40 इंजेक्शन बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में पुलिस ने 40 इंजेक्शन बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि इंजेक्शन बांग्लादेश से लाया गया है कि फिर यहीं का है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक मेन रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास का रहने वाला अभिषेक कुमार शामिल है. इस मामले में बड़े सिंडिकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.