रांची: सामाजिक जागरूकता अभियान में योगदान देने वाले ब्लेस एन ब्लिस ने सायक्लोथोन 3.O के तहत दो साइकिलिस्ट को मोरहाबादी से रवाना किया. दोनों साइकिलिस्ट को आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
6 देशों का भ्रमण
बता दें कि भारत के अलावा अन्य 5 देशों में वूमेन सेफ्टी, एंप्लॉयमेंट टू ट्रांसजेंडर राइट टू एजुकेशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए दोनों साइिकल से निकले हैं. दोनों युवक 60 दिनों में 6 हजार किमी की दूरी का सफर कर 6 देशों का भ्रमण करेंगे.