झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में रफ्तार का कहर, वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत - एएसआई दुर्गेश कुमार

Two youth riding bike died after hit by vehicle. रांची में रफ्तार का कहर एक बार फिर दिखा है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. घटना रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र हुई है. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की जान गई है.

Bike Riding Two Youths Died In Road Accident
Two Youth Died In Road Accident In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 10:45 PM IST

बेड़ो, रांचीःराजधानी रांची की बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगो गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप बेड़ो पुरनापानी लापुंग सड़क पर शुक्रवार की शाम लगभग 6:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रोगो गांव बेड़ो निवासी सुका टाना भगत के पुत्र बुधवा टाना भगत (18) और कैरो असरो बेड़ो निवासी पतरस टोप्पो के पुत्र संदीप टोप्पो (18) के रूप में हुई है.

सीएचसी बेड़ो की डॉक्टर ने दोनों युवकों को किया मृत घोषितःदुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं जानकारी मिलेत ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुसूम लता सिन्हा ने जांच के बाद दोनों घायलों को मृत्य घोषित कर दिया. घटना के संबंध में डॉक्टर कुसूम लता सिन्हा ने बताया कि दोनों घायलों के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म थे. दोनों यदि हेलमेट पहने रहते तो शायद इतनी गहरी चोट नहीं आती और दोनों की जान बच सकती थी.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः वहीं घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक जहनाबाज बाजार गए थे. बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद पिता सुका टाना भगत और भाई इंद्रजीत भगत सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कियाःइधर, घटना की सूचना मिलने पर बेड़ो थाना के एएसआई दुर्गेश कुमार सीएचसी बेड़ो पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बेड़ो पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है. शनिवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details