रांची:सड़कों पर तेज रफ्तार ऑटो, टैक्सी ट्रक सहित अन्य वाहन मौत का पैगाम बनकर दौड़ते हैं. लेकिन इन पर लगाम कसने वाला कोई नहीं है, जिम्मेदार सिर्फ सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर फर्ज अदायगी करते नजर आते हैं. मंगलवार को तेज रफ्तार वाहनों ने दो परिवारों की खुशियों पर मौत का ग्रहण लगा दिया. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इससे मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मरनेवालों में दो छात्र शामिल हैं.
चाचा घर घुमने आए युवक की दर्दनाक मौत
पहली दुर्घटना तेज रफ्तार पिकअप वैन के अनियंत्रित होने की वजह से हुई तो दूसरी घटना स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. रांची के रातु थाना क्षेत्र स्थित कमड़े पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित पिकअप वैन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी उपेद्र कुमार (17) के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार उपेद्र कमड़े स्थित अपने चाचा के घर घुमने आया था. मंगलवार को कमरे पेट्रोल पंप के नजदीक ऑटो के पास खड़ा था. इसी दौरान ठाकुरगांव की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने खड़ी ऑटो में जाकर टक्कर मारा और पलट गया. जिससे उपेंद्र उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. जबकि ऑटो चालक और राय विश्वविघालय की एक छात्रा जख्मी हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रातु थाना पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और वाहन को जब्त कर लिया गया है.