रांचीः एनआईए ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नी हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार किया है. दिनेश गोप की दोनों पत्नियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद पीएलएफआई सुप्रीमो के 25.38 लाख रुपए बेड़ो में बरामद किए गए थे. साल 2018 में बेड़ो थाने में दर्ज केस को एनआईए ने टेकओवर किया था. इस केस में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एकमात्र आरोपी दिनेश गोप अब भी फरार है.
टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई
22:42 January 30
पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार
शेल कंपनियों में किया था निवेश
एनआईए कि जांच में यह बात सामने आई है की झारखंड में ठेकेदारों व व्यवसायियों से वसूली गई लेवी को शैल कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता था. दिनेश गोप ने अपने सहयोगी सुमंत समेत कई व्यवसायियों की मदद से शेल कंपनियां गठित कर पारिवारिक सदस्यों के नाम पर पैसे इन्वेस्ट किए थे. एनआईए ने दिनेश गोप से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर 42.79 लाख रुपए नगदी और 70 लाख की अचल संपत्ति बरामद की थी.
खातों में जमा थे 2.50 करोड़
टेरर फंडिंग मामले की जांच के दौरान एनआईए ने 1 दर्जन से अधिक बैंक खातों को खंगाला. शैल कंपनियों व दिनेश गोप के पारिवारिक सदस्यों से जुड़े बैंक खातों में ढाई करोड़ से अधिक राशि जमा मिली. एनआईए ने इन सारे बैंक खातों से ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है. केस के अनुसंधान के दौरान एनआईए ने दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा और शकुंतला के कोलकाता स्थित आवास पर भी छापा मारा था. छापेमारी के दौरान एनआईए को निवेश संबंधी कई कागजात मिले थे.