रांचीः बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेंदेगीर गांव से बुढ़मू और मांडर वन विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार कोयला तस्करी का अवैध धंधा महीनों से लगातार चलाया जा रहा था.
अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, चालक और उप चालक फरार - कोयला लदा दो ट्रक जब्त
रांची में बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेंदेगीर गांव से बुढ़मू और मांडर वन विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार कोयला तस्करी का अवैध धंधा महीनों से लगातार चलाई जा रही थी.
इस धंधे में क्षेत्र के दबंगों का सहयोग की चर्चा है. जिसके कारण आम जनता इस अवैध धंधे के खिलाफ आवाज नहीं उठाते थे. जब इसकी सूचना वरीय प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची. तब गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू वन विभाग ने छापामारी कर दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकडा़ गया. उक्त ट्रक हेंदेगीर और बुढ़मू मुख्य सड़क से रात 10 बजे पकड़ा गया.
इस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और उप चालक अन्य दो ट्रकों के साथ भागने में सफल रहे. इस अवैध कोयला तस्करी के संवेदक पहले भी इस क्षेत्र में कोयला तस्करी में जुडा़ हुआ होने की चर्चा है. छापमारी अभियान में मांडर वनपाल सोमेश्वर रांव, बुढ़मू वन विभाग के वनरक्षी विनय कुमार, सुमित कच्छप सहित कई वनरक्षी साथ में थे.