रांचीः एनआईए की ताबड़तोड़ कार्रवाई की वजह से बैकफुट पर आए उग्रवादी संगठन टीपीसी ने रांची में केजीएफ नाम का संगठन बनाकर कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलना शुरू कर दिया है. रांची पुलिस की कार्रवाई में केजीएफ संगठन के दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार एजेंट्स टीपीसी सुप्रीमो के इशारे पर खलारी इलाके में कोयला ट्रकों से रंगदारी वसूल रहे थे.
इसे भी पढ़ें-पलामू में व्यवसायियों से मांगी जा रही रंगदारी, सांसद ने विधि व्यवस्था पर उठाया सवाल
टोकन किया था जारी
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो ने केजीएफ नाम का एक नया संगठन बनाया है. यह संगठन रांची के खलारी इलाके में कोयला ट्रकों से अवैध वसूली का काम कर रहा था, जो लोग रंगदारी नहीं देते थे उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. केजीएफ के नाम पर रोहिणी कोलरी से निकलने वाले हर ट्रक से दो हजार लिया जाता था. इसके लिए बाकायदा एक टोकन भी जारी किया गया था. टोकन दिखाने पर ही जंगली रास्तों से ट्रकों को निकलने दिया जाता था. जो भी ट्रक वाले टोकन नहीं दिखाते उनके साथ मारपीट की जाती थी.