झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 11:06 PM IST

ETV Bharat / state

Thunderclap In Ranchi: रांची में आसमानी कहर, वज्रपात से दो पर्यटकों की मौत, पांच लोग जख्मी

रांची में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो पर्यटकों की जान चली गई है. वहीं वज्रपात की घटना में पांच लोग जख्मी भी हो गए हैं. घटना नकटा पहाड़ पर हुई है. सभी पर्यटक नकटा पहाड़ घूमने गए थे.

Lightning In Ranchi
Two tourists killed And five injured In Lightning

रांचीःराजधानी रांची में बारिश के बीच वज्रपात से दो पर्यटकों की मौत हो गई है. घटना चान्हो थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ पर हुई है. जानकारी के अनुसार नकटा पहाड़ पर रांची और चक्रधरपुर से घूमने के लिए आठ पर्यटक गए थे. इस दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और चपेट में आने से दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि घटना में पांच जख्मी भी हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Thunderclap In Giridih: गिरिडीह में आसमानी आफत, वज्रपात में 10 लोग झुलसे, चार लोगों की हालत गंभीर

स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पतालःरांची पुलिस ने दोनों मृतकों और घायलों के नाम की सूची जारी की है. सभी प्रभावित एक ही समुदाय के हैं. घायलों में एक शख्स बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के बगिया का रहने वाला है, जो अपने रिश्तेदार के यहां आया था. वज्रपात के दौरान इतनी तेज आवाज हुई की आसपास का पूरा इलाका दहल गया. यह तो गनीमत रही कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की नजर पर्यटकों पर पड़ी और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यदि घायलों पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो और भी क्षति हो सकती थी.

मृतकों और घायलों के नामःरांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रांची जिला के कांके थाना क्षेत्र के बुकरू निवासी अफाउल अंसारी और पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर निवासी मो रजा शामिल है. वहीं घायलों में चक्रधरपुर के मिल्लत कॉलोनी निवासी मो साद्दीक, चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ निवासी आमिर जेब, चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ निवासी अतीक इकबाल, रांची के पिठौरिया निवासी आसिफ अंसारी और बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र का निवासी मोबस्सीर सोहैल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details