रांचीः राजधानी के ग्रामीण इलाकों में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई लगातार हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने सिल्ली इलाके में कार्रवाई की है. जिसमें विभिन्न मामलों में तीन अपराधियों को शिकंजे में लिया है. इन पर चोरी और हत्या के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में युवक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
सीमेंट और छड़ की चोरीः सिल्ली थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके में पुल निर्माण के सामग्री की चोरी की शिकायतें लगातार (stealing bridge construction material) मिल रही थीं. निर्माण स्थल से छड़, सीमेंट समेत कई चीजों की चोरी की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. पुलिस ने मामले पर जांच की, इस क्रम में पाया गांव के ही 2 लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन दोनों को गिरफ्तार (thieves arrested in ranchi) कर लिया. ग्रामीणों ने बताया आए दिन इंजीनियर द्वारा पुल निर्माण के लिए यहां छड़ और सीमेंट रखा जाता था. लेकिन सुबह में पता चलता था कि तमाम सामग्री आधी ही बची हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इन सामग्रियों को कहां बेचते थे. जिससे चोरी का माल खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की जा सके.
हत्या का आरोपी गिरफ्तारः सिल्ली थाना इलाके में महिला की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच की. जांच के क्रम में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (murder accused arrested) कर लिया है. आरोपी के द्वारा हत्या में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.