रांची: शुक्रवार को कोरोना वायरस के दो संदिग्ध रांची में मिले हैं. दोनों संदिग्ध चीन के शंघाई में पीएचडी की कर रहे थे. दोनों रांची के कांके और बाजरा का रहने वाला है. उनके ब्लड का नमूना लेकर जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टी हो सकती है.
रांची एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध, ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया पुणे - Ranchi Airport suspected of Korana virus
17:35 January 31
रांची एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध
आपको बता दें कि रांची एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट ने सूचना दिया कि चीन से दो छात्र रांची के लिए रवाना हुए हैं, जिसके बाद रांची एयरपोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रिम्स को सूचना दी. रिम्स प्रबंधन तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दोनों को रिम्स ले गए और कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेटेड रूम में रखा गया, जहां उनका पूर्ण जांच करने के घर भेजा गया.
इसे भी पढ़ें:- टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई
इसे लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि फिलहाल दोनों संदिग्धों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है और अभी भय का कोई माहौल नहीं है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि दोनों के ब्लड सैंपल के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.