रांचीःरघुवर सरकार के समय राज्य में स्पेशल ब्रांच के दो कार्यालय चलते थे. यह बात गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने कही है. पूर्व मंत्री सरयू राय के विधानसभा में पूछे गए सवाल पर विभाग ने यह जवाब दिया है.
विभाग के इस जवाब के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय के रघुवर सरकार के दौरान दो दो स्पेशल ब्रांच के कार्यालय होने के लगाये जा रहे आरोप पर मुहर लग गई है. सरयू राय ने रघुवर सरकार के कार्यकाल में स्पेशल ब्रांच का एक कार्यालय अवैध रुप से संचालित होने की बात कही जाती रही है. राज्य सरकार के गृह, कारा-आपदा प्रबंधन विभाग ने सरयू राय के के सदन में अल्पसूचित प्रश्न के जरिए पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह माना है कि तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा झारखंड रांची ने नवंबर 2017 और जनवरी 2018 में सचिव भवन निर्माण विभाग झारखंड सरकार से लिखित अनुरोध कर विशेष शाखा के कार्य हेतु दो सरकारी भवन फरवरी 2018 में आवंटित कराए थे.
जिनमें से एक भवन में विशेष शाखा का कार्यालय चल रहा था और दूसरे भवन में एक गैर सरकारी व्यक्ति रहता था. किसी गैर सरकारी व्यक्ति के विशेष शाखा की अनाधिकृत गतिविधियां संचालित किए जाने के संबंध में कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है, उक्त गैर सरकारी व्यक्ति के सरकारी सुविधाओं का उपयोग किए जाने के संबंध में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनकी समीक्षा पुलिस विभाग कर रहा है.
यह भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक ने झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया फेल, बन्ना गुप्ता ने किया पलटवार