रांची: अवैध शराब तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के ओरमांझी इलाके का है, जहां लग्जरी कार में शराब की तस्करी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लग्जरी कार को पकड़ा, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी धर दबोचा है.
बिहार में शराबबंदी का फायदा झारखंड के तस्कर लगातार उठा रहे हैं. झारखंड से शराब तस्करी कर उसे बिहार ले जाया जाता है और फिर से ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. रांची पुलिस ने एक ऐसे ही अवैध शराब की खेप रांची के ओरमांझी इलाके से पकड़कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
रांचीः लग्जरी कार से अवैध शराब की खेप बरामद , दो तस्करों को दबोचा - झारखंड से शराब तस्करी
रांची में पुलिस ने छापेमारी कर दो लग्जरी कार को पकड़ा, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने दो तस्करों को भी धर दबोचा है. बिहार में शराबबंदी का फायदा झारखंड के तस्कर लगातार उठा रहे हैं. झारखंड से शराब तस्करी कर उसे बिहार ले जाया जाता है और फिर ऊंची कीमत पर बेचा जाता है.
दो लग्जरी कारों में करीब 22 पेटी शराब लेकर तस्कर बिहार जा रहे थे. इसकी सूचना रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को मिली, जिसके बाद आनन-फानन में सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर रांची से बाहर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी गई, इसी बीच कार नंबर 9 आर 0187 जो काफी तेज गति से हाईवे से होकर क्रॉस कर रही थी, उसे चेकिंग के लिए रोका गया. कार में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. कार चालक को हिरासत में लेने के बाद उसने यह जानकारी दी कि एक और कार पीछे आ रही है, उसमें भी भारी मात्रा में शराब है, जिसके बाद पुलिस ने दूसरे कार को भी रोककर उसे जब्त कर लिया.
इसे भी पढे़ं:-रांची: पानी के तेज धार में बहने से बचे 2 युवक, बहाव में बह गई उनकी बाइक
बिहार ले जाकर की जाती है मिलावट
शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने पुरुषोत्तम कुमार और सत्येंद्र कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है. दोनों लातेहार के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि शराब रांची के रातू रोड स्थित गणेश गोराई की शराब दुकान से लेकर बिहार ले जा रहे थे. बिहार ले जाने के बाद इस शराब में मिलावट कर बड़ी मात्रा में शराब बनाया जाता है, फिर उसे चोरी छुपे लोगों के बीच बेचा जाता है.
जांच में जुटी पुलिस
रांची पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर रांची के कुछ इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे तस्कर गिरोह के पीछे आखिर कौन है.