झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ईंट हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज - रांची में मारपीट की घटना

रांची जिले के पहाड़ी टोला स्थित इमामबाड़ा रोड में सड़क किनारे रखे ईंट को हटाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुट को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Two sides beat up for removing brick FIR lodged
सुखदेव नगर थाना परिसर

By

Published : May 3, 2020, 11:15 PM IST

रांची: जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला स्थित इमामबाड़ा रोड में सड़क किनारे रखे ईंट हटाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मौके ओर अफरातफरी मच गयी. जिसके बाद मामले को लेकर सुखदेवनगर थाना में दोनों गुट के लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है.


क्या है मामला

जानकारी के अनुसार इमामबाड़ा रोड में अज्जू खान गुट के लोग साफ-सफाई के दौरान सड़क पर रखे ईंट हटाने के लिए इमरान खान और अमजद खान को कहा, तो अज्जू खान और अमजद खान के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई. अज्जू खान, इमरोज और फिरोज लगातार दूसरे गुट के अमजद खान और इमरान खान समेत अन्य लोगों को मारपीट कर रहे थे. जिसके बाद इमरान और अमजद खान की तरफ से भी कुछ लोग पहुंचकर अज्जू खान, इमरोज और फिरोज को मारने का प्रयास कर रहे थे. अज्जू खान ने अपने गुट में मौजूद लोगों के सहयोग से अमजद खान की जमकर पिटाई कर दी. जिस दौरान अमजद खान के सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुट को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details